Responsive Ads Here

Wednesday, April 17, 2019

लाभांश क्या होता है?

लाभांश क्या  होता है?


profit and loss, stock market


लाभांश का सीधा सा मतलब कंपनी के लाभ से हैं यानि की कंपनी ने कितनी कमाई की हैं! शेयर बाजार में लिस्टेड हर कंपनी को अपने तिमाही नतीजे स्टॉक एक्सचेंज को देने पड़ते हैं जिसमे कंपनी अपने लाभ या नुकसान या कंपनी ने कितना सेल किया उसकी जानकारी साझा करनी पड़ती हैं ! उसके बाद कंपनी वार्षिक  आधार पर जितना की कंपनी को लाभ हुआ हैं उसके आधार पर कंपनी के शेयर होल्डर को कंपनी के लाभ का कुछ हिस्सा देती हैं तथा कुछ हिस्सा कंपनी अपने कारोबार के विस्तार में लगाती हैं! कंपनी अपने लाभ का कितना हिस्सा शेयर होल्डर में बटेगी तथा कितना हिस्सा अन्य जगह इन्वेस्ट करेगी यह कंपनी के बोर्ड ऑफ़ मेंबर्स तय करते हैं लकिन कंपनी जब भी लाभांश का हिस्सा साझा करती हैं तो अपने प्रत्येक शेयर धारक को उनके शेयर के संख्या के आधार पर ही बांटती हैं !

No comments:

Post a Comment