बोनस शेयर क्या होता है?
जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की कम्पनिया स्टॉक एक्सचेंज को अपने तिमाही नतीजे बताती हैं की उसमे उसकी सेल कितनी थी और उसको प्रॉफिट हुआ या लॉस इसके अतिरिक्त भी कई जानकारी देनी पड़ती हैं जिनका जिक्र हम अपने अगली किसी पोस्ट में करेंगे ! इन्ही तिमाही नतीजों के आधार पर कंपनी सालाना नतीजे घोषित करती हैं और कंपनी अपने लाभांश का कुछ हिस्सा न देकर कंपनी अपने शेयर धारक को कुछ अतिरिक्त शेयर बिना कोई मूल्य लिए दे देती हैं जिन्हे की बोनस शेयर कहते हैं !
No comments:
Post a Comment