Responsive Ads Here

Thursday, April 11, 2019

शेयर बाजार (Stock Market) क्या है?

शेयर बाजार एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर देश की कम्पनिया अपनी हिस्सेदारी को बेच सकती है और लोग उनकी हिस्सेदारी खरीद सकते है।  कम्पनिया ऐसा इसलिए करती हैं जिससे की वो अपने कारोबार का विस्तार कर सके और लोग उनकी लोग उनकी हिस्सेदारी इसलिए खरीदते हैं जिससे उनको कंपनी के लाभ मैं हिस्सा मिल सके जितना कंपनी को फायदा होगा उतना ही कंपनी के शेयर खरीदने वालो को लाभ होगा !





शेयर की खरीद बिक्री के लिए पहले कंपनी को सेबी से परमिशन लेकिन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड करना पड़ता हैं जिसे की आईपीओ कहते हैं जिसके तहत कंपनी को सेबी की सभी शर्ते माननी पड़ती हैं जैसे की कंपनी को अपनी सभी वित्तीय जानकारी सेबी या स्टॉक एक्सचेंज को बतानी पड़ती हैं इसके तहत कंपनी को अपने तिमाही नतीजे भी एक्सचेंज को बताने पड़ते हैं या सार्वजानिक करने पड़ते हैं ! उसके बाद कंपनी स्टॉक एक्सचेंज मैं लिस्टेड हो जाती हैं लेकिन फिर भी आम आदमी डायरेक्ट स्टॉक एक्सचेंज से स्टॉक खरीद नहीं सकता उसके लिए उसे स्टॉक ब्रोकर की मदद लेनी पड़ती हैं क्योकि स्टॉक ब्रोकर ही उसे एक शेयर खरीदने मैं उसकी मदद करेगा और उसे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्द कराएगा जिससे आप ऑनलाइन ही शेयर की खरीद बिक्री कर सकते हैं लेकिन स्टॉक ब्रोकर इसके लिए एक चार्ज लेता हैं और इसके अतिरिक्त भारत सरकार भी अपना टैक्स लेती हैं! सभी स्टॉक ब्रोकर का कमीशन का कमीशन अलग अलग हो सकता हैं लेकिन भारत सरकार का टैक्स सभी ब्रोकर पर बराबर होता हैं ! भारत मैं बहुत से स्टॉक ब्रोकर हैं जैसे की शेरखान ब्रोकर लिमिटेड, अंजल ब्रोकर लिमिटेड, ज़ेरोढा, उप स्टॉक्स लिमिटेड इत्यादि जिसमे की उप स्टॉक्स लिमिटेड बहुत ही काम चार्ज में अकाउंट खोलता हैं और बहुत काम चार्ज लेता हैं! आप अगर उप स्टॉक्स के साथ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके खोल सकते हैं!
http://upstox.com/open-account/?f=A0F2






भारत में दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं जो की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ! आप कही से भी शेयर की खरीद बिक्री कर सकते हैं बशर्ते की कंपनी उस एक्सचेंज में लिस्टेड होनी चाहिए और आपका स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से उसे एक्सचेंज में खाता होना चाहिए !

No comments:

Post a Comment