Responsive Ads Here

Monday, April 15, 2019

इक्विटी शेयर क्या है?

एक इक्विटी शेयर स्वामित्व के प्रारूप को प्रदर्शित करता है। ऐसे एक शेयर का धारक कंपनी का एक सदस्य होता है और उसके पास मतदान का अधिकार होता है। वह अपने मतदान से कंपनी को निर्णय लेने में मदद करता हैं ऐसे सभी कंपनी के शेयर धारक कंपनी के कारोबार में डिऐक्ट या इनडायरेक्ट रूप से शामिल होते हैं कंपनी को जब भी बड़े फैसले लेने होते हैं कंपनी अपने सभी शेयर धारक को मेल या पत्र लिख कर अवगत कराती है तथा अपने शेयर धारक को अपने उस फैसले पर वोट करने के लिए कहती हैं जिससे वो सही निर्णय ले सके !



No comments:

Post a Comment